अब इनके लिए लड़के लाएं तो लाएं कहां से??


 🌼 अब इनके लिए लड़के लाएं तो लाएं कहां से??🤔


काफी दिनों से मैरेज ब्यूरो वालों को रिश्तों के मामले में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

कई लोगों ने तो इसी परेशानी की वजह से मैरिज ब्यूरो ऑफिस बंद कर दिए।


लड़कियों की तो भरमार है लड़के ना के बराबर

अब इनके लिए लड़के लाएं तो कहां से लाएं।🤔


लड़की वाले एजेंट को कॉल कर कर के परेशान करते हैं और एजेंट भी बेचारे दिलासा दे दे कर बात टाल रहे होते हैं ।

वो भी बेचारे करें तो क्या करें?


और जितने फी सबी लिल्लाह ग्रुप्स चल रहे हैं , वहां तो कई सालों से फोटो (नए नए एंगल से लिए हुए )और बायोडाटा लड़के लड़कियों के घूम रहे हैं 

वहां पर भी लड़कियों के रिश्तों की भरमार है। 

कुछ रिश्ते हो भी जाते हैं

 उनमें भी अक्सर लड़कों के ही होते हैं, लड़कियों की रिश्तों की तो बस क़िस्मत और मुक़द्दर पर बात आकर खत्म हो जाती है।


लड़की वालों से उमूमी गलती ये हो रही है कि जब निकाह की सही़ उ़म्र होती है, उस वक़्त एजुकेशन, करियर के चक्कर में अच्छे अच्छे रिश्तों को खां म खां रिजेक्ट करते रहते हैं , और जब उम्र हो जाती है तो जोड़ का मुनासिब रिश्ता नही मिल रहा होता।


अफज़ल यही है कि बच्ची के बालिग होते ही अच्छे जोड़ के रिश्ते की कोशिश में लग जाएं, वक़्त आने पर थोड़ा कॉम्प्रोमाईस कर लिया जाए, लड़के की उ़म्र , इनकम, ज़ाती मकान दुकान, एजुकेशन.. वगैरा में थोड़ा सब्र से काम लें, इस मामले में अल्लाह पर तवक्कुल करें, दीनदारी, अख्लाक़ / किरदार को फोकस करें। 


हम ये मशवरा लड़के वालों को नहीं दे सकते कि थोड़ा कॉम्प्रोमाइज़ कर लो, तो वो हरगिज़ नहीं करेगा, क्यों के उनके पास तो रिश्तों की लाइन लगी है सिर्फ सेलेक्ट करने की देर होती है..

इसलिए 99 % लड़के वालों की सोच सातवें आसमान पर होती है, किसी भी हा़लत में अपने मैयार को कम करने पर राज़ी नहीं, चाहे हर तरह से परफेक्ट लड़की ढूंढने में सर के बाल ही क्यों ना गायब हो जाएं।

आप हमारी बात मानो या ना मानो आखिर में हम वही कहेंगे कि जब तक जल्द निकाह और एक से ज़ायद निकाह वाली सुन्नत ए रसूल ज़िंदा नहीं होगी, खुदा की क़सम क़यामत तक मसले हल होने वाले नहीं, जब तक शरीअ़त पर पूरी तरह से अ़मल न किया जाए।

खुदा हमे इख्लास के साथ पूरे पूरे दीन पर चलने की तौफीक अ़ता फरमाए।

आमीन 🤲🏻


✍🏼 नाशिर

ख़ैर-ए-उम्मत इदारा-ए-निकाह़

ऑल इंडिया निकाह़ आसान तह़रीक

🪀 960-7676-799

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

  1. Lekin jada tar koi bhi orat rusri bivi banna hi nahi chati

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ،जी, माहोल ना होने की वजह से, और लोगों के ताने
      वरना सही बात मालूम हो तो अंदर से तैयार होंगी
      खास तौर से जो बेवा हो

      हटाएं
  2. ASSALAM ALEKUM
    LADKI WALO KI DIMAND BHI BHUT HOTI HAI

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. وعلیکم السلام ورحمتہ اللہ وبرکاتہ
      जी आप की बात भी सही है,

      हटाएं