✅ सही जवाब
सवाल: इस्लामी साल का आख़िरी महीना कौन सा है?
जवाब:
"📖 इस्लामी साल के 12 महीने हैं और इस्लामी साल शुरू मुह़र्रम से होता है और इख़्तिताम (खत्म) ज़ुल्हिज्जा के महीने से होता है, जिसमें ह़ज का अज़ीम फ़रीज़ा भी अदा किया जाता है।"
•••••••••••••••••••••••••••••••••••
याद करने में आसानी के लिए इस्लामी बारह महीने तरतीब से ज़िक्र किये जा रहे हैं⬇️
1️⃣ मुह़र्रम
2️⃣ सफ़र
3️⃣ रबीउ़ल अव्वल
4️⃣ रबीउ़ल आखिर
5️⃣ जुमादा अल ऊला
6️⃣ जुमादा अल आखिरा
7️⃣ रजब
8️⃣ शअ़बान
9️⃣ रमज़ान
🔟 शव्वाल
1️⃣1️⃣ ज़ुलक़अ़दा
1️⃣2️⃣ ज़ुल्ह़िज्जा
0 टिप्पणियाँ