ईद की नमाज़ का तरीक़ा




ईद की नमाज़ का तरीक़ा 


◼️ पहले नियत करें इस तरह:

👉 नियत करता हूँ में 2 रकात नमाज़ ईद उल फ़ितर की 

छे ज़ायद तकबीरों के साथ‘

मुँह मेरा काबा 🕋 शरीफ़ की तरफ़‘

वास्ते अल्लाह ताला के‘

पीछे इस इमाम के 

(दिल में इरादा करने को नियत कहते हैं, ज़बान से कहना ज़रूरी नहीं)


🌻 पहली रकात:

इमाम तकबीर कह कर हाथ बांध कर सना पढ़ेगा, हमें भी तकबीर कह कर हाथ बांध लेना है,


◼️ उसके बाद तीन ज़ाइद तकबीरें होंगी:

1️⃣ पहली तकबीर कह कर हाथ कानों तक उठा कर छोढ़ देना है,


2️⃣ इसी तरह दूसरी तकबीर कह कर हाथ कानों तक उठा कर छोढ़ देना है,


3️⃣ अब तीसरी तकबीर कह कर हाथ कानों तक उठा कर बांध लेना है,


उसके बाद इमाम क़िरत करेगा (यानी सूरह फ़ातेहा ओर कोई सूरत पढ़ेगा) और रुकू सजदा करके पहली रकात मुकम्मल होगी।


🌻 दूसरी रकात के लिए उठते ही इमाम क़िरत करेगा (यानी सूरह फ़ातेहा ओर कोई सूरह पढ़ेगा)

◼️उसके बाद रुकू में जाने से पहले तीन ज़ाइद तकबीरें होंगी:

1️⃣ पहली तकबीर कह कर हाथ कानों तक उठा कर छोढ़ देना है,


2️⃣ इसी तरह दूसरी तकबीर कह कर हाथ कानों तक उठा कर छोढ़ देना है,


3️⃣ इसी तरह तीसरी तकबीर कह कर हाथ कानों तक उठा कर छोढ़ देना है,

यहाँ तक ज़ाइद तकबीरें मुकम्मल होंगी।


अब इसके बाद बग़ैर हाथ उठाए चौथी तकबीर कहकर रुकू में जाएँगे।


❤️ और बस! आगे की नमाज़ दूसरी नमाज़ों की तरह पढ़ कर सलाम फेरना होगा।


⭕ नमाज़ ए ईद से पहले खूब शेयर करें; ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को नमाज़ ए ईद का सही तरीक़ा मालूम हो सके।

अल्लाह अ़मल की तोफ़ीक अ़ता फ़रमाए।


📿 ई़दैन में मुक़्तदी अगर ज़ाइद तकबीरात अदा हो जाने के बाद नमाज़ के लिए पहुंचे तो क्या करे?

पढ़ने के लिए यहां टच किजिए।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ