🌻 वॉट्सएप पर पर्सनल बात करने के बारे में यह बात ज़ेहन में रखनी चाहिए
खास तौर से उस वक़्त जब किसी अजनबी से पहली बार बात की जाए!
===========
▪️ जितनी (ज़ाती मामलात में ज़रूरी) चीज़ें पूछना हैं, सब एक बार में लिख दीजिए!
क्यूंकि बहुत से लोग कुछ ना कुछ पूछते रहते हैं,
जैसे हम खाली बैठे हों,
कोई पूछता है कौन हैं,
तो नाम बता दिया,
फिर पूछता है कहां से हैं, वो बता दिया
फ़िर पूछता है क्या करते हैं, वो भी बता दिया फ़िर खामोश हो जाते हैं,
या फिर पूछता है मुझे फलां चीज़ मालूम करनी है
तो इतने सारे मैसिज के बाद असल बात बताते हैं
कोई तो सलाम भी नहीं करता पहले मसलक पूछता है,
कहता है कि अगर देवबंदी हुआ तो सलाम नहीं करना है
कहने का मतलब ये है
कि पर्सनल किसी से पहली बार बात करें, तो एक ही बार में सब कुछ लिख देना चाहिए, और अपना मक़सद बता देना चाहिए!
सामने वाला जब मैसिज देखेगा तो असल मक़सद मालूम हो जाएगा, और वक़्त बर्बाद होने से बच जाएगा।
कॉल पर बात करना अलग है, मगर मैसिज के ज़रिए बात करने में वक़्त भी लगता है, कभी कोई आन लाइन है तो कभी आफ लाइन
इस लिए पहली बार में ही कोई ज़रूरी बात मालूम करनी तो पूछ लेना चाहिए
और पूरा मक़सद बता देना चाहिए।
असल में बहुत से लोग ऐसे मैसिज करते रहते हैं, सलाम लिख दिया,
ना मक़सद ना कोई ज़रूरी बात
इस लिए यह ज़रूरी बातें लिख दी हैं।
उम्मीद है कि इतना लिखने में पर्सनल बात करने के आदाब भी आ गए होंगे, जो बहुत से लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
इन शा अल्लाह!
🌻❣️🌻
0 टिप्पणियाँ